12 जुल॰ 2013

यात्री मनीष- रोहणी से कश्मीरी गेट मेट्रो


सेवा में ,
दिल्ली मेट्रो रेल .
मै मनीष झा निवासी .......दिल्ली 85 . मै लाखों लोगो के तरह मेट्रो रेल का एक नियमित यात्री हूँ..जो प्रतिदिन अपने सफर की शुरुआत मेट्रो रेल से करता है..रोज गर्व महशुस करता हूँ की मै भारत के ‘’प्रथम आधुनिक ट्रांसपोरटेसन सिस्टम’’ जो की एक आरामदायक सफर मुह्हैया करवाता है, का यात्री हूँ.. धन्यवाद करना चाहता हूं DMRC को तमाम सेवाओं और सुविधाओं के लिए...

रिठाला से कश्मीरी गेट या दिलशाद गार्डन जिसे आपने रेड लाइन संज्ञा से नवाज़ा है में मै प्रतिदिन सफर करता हूं...पिछले कुछ हफ्ते या महीने से इस लाइन में चलने वाली मेट्रो में काफी बदलाव देखने को मिला है मसलन मेट्रो में ठीक से सफाई नहीं होना या फिर कुछ यात्रियों द्वारा मेट्रो के नियमों का बेलगाम उलंघन करना आदि ... पर जो मुख्य शिकायत मै आपसे करना चाहता हू वो है रेड लाइन पर चलने वाली तमाम Metro Rail में एयर कनडीशन (Air Condition ) का नही के बराबर चलना.. क्यों ?

हम इस से अच्छी तरह वाकिफ हैं की तकनिकी कारन से खराबियां होती रहती है और देर –सवेर उसे ठीक भी कर लिया जाता है ...पर अनदेखी नहीं किया जाता है ,खास कर तब जब आप देश के गौरव में शुमार हों... मै DMRC को जरूर याद दिलाना चाहूँगा की जहाँ ये सारी गड़बरियाँ हो रही है वो वही जगह है जहाँ से दिल्ली मेट्रो ने अपना पहला कदम बढ़ाया था और आज इस मुकाम पे है जहाँ उसे विश्व के १३वे बड़े मेट्रो सिस्टम होने का गौरव प्राप्त है .... तो क्या ये अपमानित करने वाली बात नहीं है की आज लोग इस  रेड लाइन को गरीब लाइन कहने पर विवश है ?

आप जैसे हीं रेड लाइन से उतरकर किसी अन्य लाइन में प्रवेश करते हैं तो लगता है की आप DTC के किसी पुराने खंडहर बस से उतरकर वाकई दिल्ली मेट्रो में प्रवेश किये हैं... उतना ही नहीं AC से हवा कम और पानी की बुँदे ज्यादे टपकते हैंहा,  लगता है जैसे आप इतने गरीब हो गए हो की आपको अपने छत तक मरम्म्त करवाने के लिए भी पैसे नहीं हैं , ऐसी लापरवाही और अनदेखी से मेट्रो के साख पर धब्बा लगाने वाले पर फ़ौरन कार्रवाई होनी चाहिए ....

हम उम्मीद करते हैं की DMRC के आला दर्जे के अधिकारी जल्द हीं इसे अपने संज्ञान में लेंगे और ठोस  कदम उठा कर हम तमाम यात्रियों को फिरसे अपनी लाइफ लाइन मेट्रो रेल में सुखद और सुहाना सफर का एह्शास करवाएंगे ....

                                            यात्री .... मनीष झा (रोहणी से कश्मीरी गेट )

कोई टिप्पणी नहीं: