15 मई 2013

दिल्ली सरकार के इस हितोपकारी कदम को सलाम

सरकारी स्कूल के लड़कियों को मार्शल आर्ट में ट्रेंड किया जायेगा एक सूकून भरा खबर है दिल्ली वासियों के लिए.एक बेहतर कल के लिए एक बेहतर सोच की जरुरत होती है ,और उससे भी जरुरी है की सोच के सपने में ना खोकर उसे अमल में लाया जाय.

कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार ने तक़रीबन 60 के आस-पास स्चूलों में लड़कियों के लिए मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कैंप चलाया था, जो सफल रहा , सरकार चाहती है की वो पुरे दिल्ली के सरकारी स्कूल में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कैंप लगवाए ताकि अधिक से अधिक बच्चियों को इसका लाभ मिले ,सरकार ट्रेनिंग में भाग लेने वाली छात्राओं को उचित पोषक आहार भी उपलब्ध करवाएंगी ताकि शारीरिक और मानशिक स्वस्थ्य भी बना रहे.

हम दिल्ली सरकार के इस हितोपकारी कदम को सलाम करते हैं, और साथ हीं आशा करते हैं की इस ६० स्कूलो के तरह ही दिल्ली के तमाम स्कूल में ये सुविधा उपलब्ध हो.

                        कृपया इसे महिला शसक्तीकरण से जोरकर न देखे।

2 टिप्‍पणियां:

Shah Nawaz ने कहा…

Behtreen prayaas... Nirantar jaari rakhne ki avashyakta hai...

Mahila Sashaktikaran bhi kehle to bhi kuchh galat nahi hai...

Manish Jha ने कहा…

Bilkul nirantarta jaruri hai ...dhanyawad