16 मई 2010

भारतीय रेल भगवन भरोसे

नईदिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर हुई घटना पर यदि गौर से सोचे तो आपको ये समझते हुए तनिक भी देर नहीं लगेगा की भारतीय रेल किस कदर यात्रियों के सुरक्षा के प्रति समर्पित है .आज जब टीवी चैनल पर खबर चल रहा था तो इस घटना के एक पीड़ित ने अपने -आप को रोक नहीं पाया उन्होंने कहा की '' मुझे बेहद दुःख हो रहा है की मै भारत देश मे जन्म लिया '' ये अपने देश के प्रति एक आम जन का राय है , इससे दुखद और शर्मनाक बात किसी भी देश के लिए नहीं हो सकता ,भारतीय रेल दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त रेलवे है लगभग 20 milion लोग रोज भारतीय रेल मे सफ़र करते हैं ,लेकिन सुविधा के नाम पर यहाँ ठेंगा है ,
टिकेट खरीदने से लेकर गन्तव्य तक पहुचने मे जो सुविधा हमे भारतीय रेल देती है ये शायदअपने आप मे अनूठा और अद्वितीय है । आज हुए भगदर रेलवे की लापरवाही का ही नतीजा है , क्या ऐसे भारतीय रेल
बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे जहाँ यात्रियों की सुरक्षा तो दूर की बात है .यहाँ अफवाहें फैला कर लोगो की जान लिया जाता है ,ऐसी व्यवस्था देश की राजधानी मे है तो और जगह का क्या हालत होगा ये कहना मुस्किल है...

1 टिप्पणी:

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

सिर्फ रेल क्या बल्कि पूरा देश ही भगवान भरोसे चल रहा है (:-