8 फ़र॰ 2014

’हंसी तो फंसी’’ को 5 में से 4 चॉकलेट



http://www.palpalindia.com
इस वीकेंड पर यदि आप सिनेमा देखने की सोच रहे हैं तो मेरी सलाह से ‘’हंसी तो फंसी’’ जरूर देखे. टाइटल थोरा अजीब है पर इसी में फिल्म की खाशियत छुपी हुई है. फिल्म की कहानी को दमदार तरीके से दर्शया गया है. हाँ इतना जरूर है की एक छोटी सी प्यारी कहानी को कुछ ज्यादा खिंचा गया है फिर भी आपको बोर नहीं होने देगा इसकी गारंटी मै लेता हूँ. शादी वाले दृश्य को दिखाने में करण जोहर को महारथ हांसिल है जो इस फिल्म में भी आपको दिखेगा. फिल्म के निर्देशक विनिल मैथ्यू ने अपने कलाकारों से मनमाफिक काम करवाया है . परिणिति चोपड़ा का अभिनय बेहतरीन है. ‘’स्टूडेंट ऑफ दी इयर फेम’’ सिधार्थ मल्होत्रा में सोलो हीरो वाली बात है , उन्होंने इस फिल्म के साथ ये साबित किया है की वो अपने दमखम पर फिल्म हीट करवा सकते हैं. बांकी कलाकार भी अपने किरदार के साथ बखूबी न्याय किया है. विशाल शेखर का संगीत कर्णप्रिय है खासकर भांगरा और ज़ह्नसीब.. मेरे तरफ से फिल्म को 5 में से 4 चॉकलेट ..
www.jhamanu.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं: