14 मई 2009

एक चिट्ठी लोकसभा चुनाव पर

इश्वर की कृपा से कल यानि 13 तारीख को लोकसभा सीट के लिए मतदान ,कुछ छिट-फुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण ख़त्म हुआ । आगे - देश के दो बरे गठबंधन UPA और NDA अपने -अपने सरकार बनाने के समीकरण तैयार करने में लग गए होंगे हमे आशा नही पूर्ण विश्वास है क्योंकि सरकार बनाने के लिए जरुरी 272 सीट के जादुई नंबर के आस -पास भी पहुंचना अकेले किसी भी दल के बस की बात नही है , जो की सौ प्रतिशत सत्य है । इसमें कोई दो राय नही है कि इस बार भी केंद्र में गठबंधन यानि खिचरी सरकार बनेगी चाहे वो UPA का हो या फिर NDA का या फिर तीसरे मोर्चे का ,चौथा मोर्चा भी किसी न किसी गठबंधन में अवश्य शामिल होगा या निश्चित तौर पर UPA में शामिल होंगे कहना गलत नही होगा । बहरहाल जो भी हो नतीजे 16 ता। को हमारे सामने होंगे यदि हम NDA के सरकार बनाने की बात करे तो ,इसके लिए NDA को दो देवियों (ममता और जयललिता ) का आशीर्वाद होना बहुत जरुरी है अगर NDA इन दोनों को मनाने में कामयाब रहा ( जो की बहुत ही मुश्किल लग रहा है ) तो बेशक केंद्र में NDA की सरकार बनेगी अन्यथा विपक्ष में बैठने के सिवा कोई दूसरा विकल्प नही दीखता - अनुमान है । अगर हम t।v चैनलों के एग्जिट पोल की बात करे जो की आखरी चरण के चुनाव मतदान ख़त्म होते ही आना शुरू हो गया ,तो कांग्रेस सबसे बरी पार्टी और UPA गठबंधन एक बार फिर कामयाब रहेगी सरकार बनाने में ,पर यहाँ ये कहना मुश्किल होगा की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी हीं होंगे या कोई और । बहरहाल ये सब एक अनुमान है और इसे सही आँकरो के साथ जोड़कर देखना उचित नही होगा क्योंकि इतिहास बहुत पुराना नही पिछले (2004) चुनाव में आये परिणाम ने लोगों के अनुमान की धज्जियाँ उराकर रख दिया था , इसीलिए उँट किस करवट बैठेगा ये तो 16 ता। को ही पता चलेगा , पर UP ,आँध्रप्रदेश ,तमिलनाडु ,बिहार , पंजाब लोकसभा सीटों के नतीजे सरकार बनाने में अहम् होगा - अनुमान है । अन्त में हम यही प्रार्थना करते हैं कि हमारे देश में एक ऐसा सरकार बने जो देश कि जनता के उज्जवल भविष्य के लिए काम करे । विशेष मतगणना के पश्चात । जय हिंद जय भारत ।

कोई टिप्पणी नहीं: