![]() |
शान और श्रीमई |
हाल हीं में सदाबहार गायक शान और श्रीमई बोस ने एक रूमानी युगल गीत, “ इनी मिनी मो टिक टैक टो , ये गर्मी थोड़ी बढ़ जाने दो”, को लता मंगेशकर स्टूडियो में रिकॉर्ड किया है. ये गाना “अतरंगी – स्ट्रगल की माँ की आँख” नामी आगामी फिल्म में फिल्माया जाएगा. ये एक यूथ कॉमेडी फिल्म है.गायिका श्रीमई बोस इसी गीत से हिंदी फिल्म जगत में अपना पहला क़दम रख रही हैं. बांकी चर्चा फिल्म ' स्ट्रगल की मां की आंख' आने पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें